Khabar Industry

Pushpa 2 released

पुष्प 2 रिलीज़ Date : 5 दिसम्बर 2024

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्प 2 (5 दिसम्बर 2024) को रिलीज़ होने वाली है जिसके सभी टिकट बुक हो चुके है |

Story pin image

 

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारतीय बॉक्स ऑफिस में इतिहास रचने की तैयारी में है। महीनों से सूने पड़े बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म बंपर कमाई देने वाली है। ऐसा इसलिए कि प्री-सेल्‍स बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्‍म बनने वाली है। फिल्‍म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से ही शुरू हुई और इसने दो दिनों में 1 दिसंबर की रात तक सभी पांच भाषाओं में पहले दिन के लिए करीब 22 करोड़ रुपये रुपये की प्री-सेल्‍स बुकिंग कर ली है।

# हिंदी वर्जन में भी

‘पुष्‍पा 2: द रूल’ यह एक रूप से तेलुगू फिल्‍म है, जो इंडिया रिलीज हो रही है। इसका बजट करीब 500 करोड़ है। दिलचस्‍प बात यह है कि यह फिल्म हिंदी वर्शन में भी उपलब्ध रहेगी । शुरुआती 48 घंटों में जहां हिंदी वर्जन से 10.29 करोड़ रुपये के टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।

इस फिल्म को देखना न भूले ये क्योकि जो पुष्प 1 में बताया गया है वह पुष्प 2 में  कुछ नए अंदाज में  बताया गया हे | हाल ही में इसका ट्रेलर आया था जिसमे कुछ किरदार पुराने ही है | पर ये फिल्म जरा हैट के होगी जो इस फिल्म को एक नया पैगाम देगी |

# कलाकार

  1. अल्लू अर्जुन: पुष्पा राज
  2. रश्मिका मंदाना: श्रीवल्ली
  3. फहाद फासिल: भंवर सिंह शेखावत
  4. सहायक भूमिकाओं में:
    • जगपथी बाबू
    • अनसूया भारद्वाज
    • अजॉय घोष
    • जगदीश प्रताप बंडारी
Exit mobile version