Site icon Khabar Industry

Froud/Scam से बचे|

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे/ जरुरी सुचना |

देश में चल रहे fraud और scam से बचे आज कल देश में ऐसे लोग घूम फिर रहे हे जो लोगो को गुमराह करते है और उनसे पैसे ठगते है कभी online तो कभी offline  परन्तु अभी जो सबसे ज्यादा froud और scam चल रहा है वो online के माध्यम से चल रहा  है |

स्कैमर स्कैम कैसे करते है |

आपको एक लड़की का वीडियो काल आएगा जो आपसे बात करते वक्त अश्लील हरकत करेगी और उसे रिकॉर्ड कर लेगी |

उसके बाद 3 से 4 दिन बाद आपको एक फोन आएगा जो कहेगा में सीबीआई इंस्पेक्टर विक्रम सिंह राठौर क्राइम ब्रांच दिल्ली से बोल रहा हु | जिस लड़की से अपने वीडियो कॉल पर बात करि थी उसने suicide ( आत्महत्या ) कर ली है |

यह मामला दिल्ली पुलिस तक पहुंच गया है | आपका अश्लील वीडियो यूट्यूब पर चल रहा है  अगर आप इस मामले से बचना चाहते है तो तो इस नंबर पर कॉल करे |

और वह व्यक्ति कहता है की इस वीडियो को डिलीट करना है तो 500000 रु दो |

और कुछ व्यक्ति इसे सही समझ कर पैसे दे देते है | और उनके जाल में फस जाते है |

ऐसे लोगो से डरे नहीं | तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराये |

कैसे बचें?

अनजान लोगों से भावनात्मक रूप से जल्दी न जुड़ें।
वीडियो कॉल या चैट के दौरान सतर्क रहें और निजी जानकारी न दें।
पैसे मांगने पर तुरंत ब्लॉक करें, चाहे कोई भी बहाना हो।
किसी लिंक पर क्लिक न करें और फर्जी इन्वेस्टमेंट से बचें।
अगर ब्लैकमेलिंग हो तो डरें नहीं, तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर शिकायत करें।

⚠️ याद रखें: कोई भी सच्चा दोस्त या प्रेमी बिना मिले आपसे बार-बार पैसे नहीं मांगेग|

Exit mobile version